गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर में शनिवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है.
गिरिडीह में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका का नाम लक्ष्मी कुमारी बताया जा रहा है और वह बगोदरडीह की रहने वाली थी. घटना बगोदर-सरिया रोड के दोंदलों के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.