झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः खदान में पलटा हाइवा, चालक की मौत, दो घायल - गिरिडीह में खदान हादसा

गिरिडीह में जमुआ के देवरी में हादसा हुआ है. यहां पत्थर खदान में हाइवा पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं. मौत को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

One death and two people injured in hyva overturning in mine in Giridih
खदान में पलटा हाइवा

By

Published : Sep 1, 2020, 12:58 PM IST

जमुआ/गिरिडीहः जिला में देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी में संचालित एक पत्थर खदान में हाइवा पलट जाने से हाइवा के चालक की मौत हो गई. इस हादसे में हाइवा में सवार उपचालक समेत दो लोग घायल हो गए. घायल उपचालक और एक अन्य युवक को इलाज के लिए राजधनवार के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

खदान में पलटा हाइवा

पत्थर लोड कर जा रहा था हाइवा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र पश्चिमी छोर के धरारी के खदान में हाइवा पत्थर लोड कर बाहर निकल रहा था. खदान से बाहर निकलने के दौरान हाइवा खदान में गिर गया. इस घटना में हाइवा चालक की मौके पर मौत हो गयी, मृतक कोडरमा जिले का रहनेवाला है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. इधर खदान के संचालक ने इस मामले को दबाने को लेकर मृतक के परिजनों से समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है. शव को भी छुपा भी दिया गया है.

शव छुपाने की कोशिश

इस बाबत शव छुपाने की बात भी सामने आ रही है, खदान संचालक ने मृतक के परिजनों से समझौता करने की बात बताई जा रही है. इसको लेकर देवरी थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि खदान में हाइवा पलटने की जानकारी मिली है लेकिन इस घटना या मृत्यु की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है. अगर शव छुपाया गया है तो निश्चित तौर पर कार्यवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में दूसरे दिन मिला युवक का सिर, सोमवार को मिला था धड़

जंगल से मिला एक और शव

इधर परसन ओपी इलाके में जंगल से देर शाम एक व्यक्ति की लाश मिली है. जिसकी पहचान बिरनी थाना इलाके के जरीडीह नावाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह और इंस्पेक्टर विनय राम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही इस मामले का भी खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details