जमुआ/गिरिडीहः जिला में देवरी थाना क्षेत्र के खटौरी में संचालित एक पत्थर खदान में हाइवा पलट जाने से हाइवा के चालक की मौत हो गई. इस हादसे में हाइवा में सवार उपचालक समेत दो लोग घायल हो गए. घायल उपचालक और एक अन्य युवक को इलाज के लिए राजधनवार के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पत्थर लोड कर जा रहा था हाइवा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र पश्चिमी छोर के धरारी के खदान में हाइवा पत्थर लोड कर बाहर निकल रहा था. खदान से बाहर निकलने के दौरान हाइवा खदान में गिर गया. इस घटना में हाइवा चालक की मौके पर मौत हो गयी, मृतक कोडरमा जिले का रहनेवाला है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. इधर खदान के संचालक ने इस मामले को दबाने को लेकर मृतक के परिजनों से समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है. शव को भी छुपा भी दिया गया है.
शव छुपाने की कोशिश