झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आगे जा रही कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने मारी टक्कर, चालक की मौत - कंटेनर के ड्राइवर को दोषी करार

गिरिडीह के बगोदर थाना अंतर्गत जीटी रोड अटका के पास लक्षीबागी में रविवार को हुई दर्दनाक सड़क हादसे में एक कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि खलासी मामूली से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

one container driver died in a road accident
सड़क दुर्घटना में एक कंटेनर चालक की मौत हो गई

By

Published : Mar 28, 2021, 7:44 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका के पास लक्षीबागी में रविवार को हुई दर्दनाक सड़क हादसे में एक कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि खलासी मामूली से जख्मी हो गया. मृतक का नाम विजय यादव है. वह हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें-शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग

बताया जाता है कि तेज रफ्तार से जा रहे कंटेनर ने आगे जा रहे दूसरे कंटेनर को टक्कर मार दी. इस हादसे में टक्कर मारने वाले कंटेनर का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया. जेसीबी मशीन के सहारे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला. लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

परिजनों का क्या है कहना

मृतक के परिजनों ने घटना के लिए आगे जा रहे कंटेनर के ड्राइवर को दोषी करार देते हुए मुआवजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि बगैर इंडिकेट के आगे जा रहे कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी में ब्रेक लगा दी. इससे पीछे से जा रहे कंटेनर के ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और उसने धक्का मार दिया. इधर, हादसे के बाद आगे जा रहे कंटेनर के ड्राइवर और खलासी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details