गिरिडीह:जिले के सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे पुलिस ने शर्माटांड़ रेलवे स्टेशन के निकट संचालित एक दुकान से गुरुवार को रेलवे से संबंधित पार्ट्स को जब्त किया है. मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम बजरंगी विश्वकर्मा है. वह कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बरामद रेलवे पार्ट्स के संबंध में उसने पुलिस को न तो संतोषजनक जवाब दिया और न ही कागज प्रस्तुत किये.
गिरिडीहः रेलवे पार्ट्स के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - रेलवे पार्ट्स के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार
गिरिडीह के सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे पुलिस ने शर्माटांड़ रेलवे स्टेशन के निकट संचालित एक दुकान से गुरुवार को रेलवे से संबंधित पार्ट्स को जब्त किया है. मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रेलवे पार्ट्स के साथ एक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी
आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर पड़े पेंड्रोल क्लिप को भी बरामद किया गया है. रेल संपत्ति अधिनियम 1966 संशोधित 2012 के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. मामला दर्ज करते हुए उसे रेलवे न्यायालय धनबाद भेजा गया है.