झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में 42 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, बिहार ले जाते समय पुलिस ने दबोचा - 42 cases illegal liquor seazed in Giridih

गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब कारोबार से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक कार से 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है, साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

one-arrested-with-42-cases-of-illegal-liquor-in-giridih
गिरिडीह में 42 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 9:15 PM IST

गिरिडीह:जिले के बेंगाबाद पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध रूप से बिहार ले जा रहे शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, एक पिकअप वैन में मूढ़ी के बोरे के नीचे छिपा कर शराब को बिहार ले जाई जा रही थी. इसी दौरान छापेमारी कर वाहन को पकड़ा गया. वाहन से 42 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है, साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानाकारी देते इंस्पेक्टर गुलाब सिंह
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के दलदल में दफन हो गया लोहरदगा का यह अस्पताल, करोड़ों की राशि हो गई बर्बाद

मामले में इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने बताया कि मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है. अवैध रूप से मूढ़ी के बोरे में छिपा कर भारी मात्रा में अवैध शराब गिरिडीह से बिहार ले जाई जा रही थी. गुप्त सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने वाहन को शराब के साथ जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में जानकारी मिली है कि शराब के अवैध कारोबार में एक अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है, जो झारखंड के अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से शराब बिहार पहुंचाता है. इस छापेमारी दल में एसआई मुकेश सिंह, पीएसआई पंकज दुबे, ओपी चौहान, एसआई सुनील सिंह, डीके सिंह, राजेश कुमार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details