झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी में एक गिरफ्तार, जेल भेजा - फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी में एक गिरफ्तार

पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के दिलीप कुमार साव को गुरुवार को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

One arrested for objectionable comments on Facebook
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी में एक गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 11:02 PM IST

गिरिडीहःपुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के दिलीप कुमार साव को गुरुवार को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सीबीआई की एंट्री पर रोक, जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति

दरअसल एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को सूचना मिली थी कि फेसुक पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई है, जिससे दो समुदाय के बीच लोकशांति भंग होने एवं विधि व्यवस्था की समस्या होने की आशंका है. इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और तत्काल मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई. प्रशिक्षु दारोगा सत्यदेव की अगुवाई में पुलिस मोहनपुर पहुंची और फेसबुक पर पोस्ट करने वाले दिलीप कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. दिलीप के मोबाइल को जब पुलिस ने लेकर उसके फेसबुक प्रोफाइल को खोला तो उसमें आपत्तिजनक टिप्पणी मिली. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्रशिक्षु दारोगा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में दिलीप पर फेसबुक पर समुदाय विशेष का धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं लोकशांति भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details