गिरिडीहःराज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार (Apaki Yojana Apaki Sarkar Camp) को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक महकमा के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी जुट गए हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता भी शिविरों में एक्टिव दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एक तरफ सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, कुर्सी पर बिठाकर मरीज को कराया नदी पार
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 12 अक्टूबर को जब आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया था तो उस दौरान सरकारीकर्मियों को कई निर्देश दिए थे. गिरिडीह में शुभारंभ के बाद उस वक्त सीएम जेएमएम कार्यकर्ताओं से मिले थे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ जन जन को मिले, इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव मोड में रहें. सीएम के इस निर्देश का असर दिख रहा है.
अब हर कैंप में अधिकारियों के साथ जेएमएम कार्यकर्ता एक्टिव दिख रहे हैं. जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार भी इन शिविरों में पहुंच रहे हैं. यहां पर इनके द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि लोगों का आवेदन लेने और उसके निष्पादन में किसी प्रकार की कोताही तो नहीं बरती जा रही है.
शिविरों का जायजा लेने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि शिविर में 50% समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है. बची 50% समस्या का समाधान शिविर के खत्म होने के बाद कर दिया जाएगा. उन्होने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इस योजना का लाभ राज्य की बेटियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार खुद चलकर आपके द्वार तक आई है. उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक शिविर में पहुंचने की अपील भी की.
डीसी भी ले रहे हैं जायजाःदूसरी तरफ जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी इन शिविर में पहुंच रहे हैं. जिले के सुदूरवर्ती इलाके में भी डीसी जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है. सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ हर एक योग्य लाभुक को मिले. इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है.
महेशलुंडी में आयोजनःसदर प्रखंड के महेशलुंडी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ बिनोद कुमार, मुखिया शिवनाथ साव व पूर्व मुखिया हरगौरी साहू ने किया. यहां पर पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्या को रखा. इस दौरान वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन दिया गया. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर भी लोगों ने आवेदन दिया.