गिरिडीह: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहूं ओर चहल-पहल है. एक ओर जहां छठ घाटों की साफ- सफाई में लोग जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर व्रतियों द्वारा नियम धरम में किसी तरह की कोई चूक न हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा. इस बीच छठ की खुशियां एक परिवार में मातम में बदल गईं. हाथियों के कुचलने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इससे परिजनों में मातम का माहौल है.
वहीं गांव में भी शोक है. घटना गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रजमनिया की है. मृतका का नाम देवंती देवी है. बताया जाता है कि रोज की ही तरह गुरुवार को सुबह वह घर से बाहर घूमने के लिए निकली थी.