झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: मॉर्निंग वॉक में निकली वृद्ध महिला को हाथियों ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

हाथियों के कुचलने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इससे परिजनों में मातम का माहौल है, वहीं गांव में भी शोक है. घटना गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रजमनिया की है

महिला की मौत
महिला की मौत

By

Published : Nov 20, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 9:00 AM IST

गिरिडीह: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहूं ओर चहल-पहल है. एक ओर जहां छठ घाटों की साफ- सफाई में लोग जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर व्रतियों द्वारा नियम धरम में किसी तरह की कोई चूक न हो इस बात का ख्याल रखा जा रहा. इस बीच छठ की खुशियां एक परिवार में मातम में बदल गईं. हाथियों के कुचलने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इससे परिजनों में मातम का माहौल है.

वहीं गांव में भी शोक है. घटना गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रजमनिया की है. मृतका का नाम देवंती देवी है. बताया जाता है कि रोज की ही तरह गुरुवार को सुबह वह घर से बाहर घूमने के लिए निकली थी.

इसी बीच गांव के पिपरा तालाब के पास पहले से दो हाथी डेरा जमाए हुए थे. इसी बीच हाथियों ने उसे कुचल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

बिरनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को धनबाद ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details