झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत, बेटे ने तालाब में कूदकर बचाई जान - old man died to bee attack in Giridih

गिरिडीह में एक बुजुर्ग की मौत मधुमक्खी के हमले से हो गई. हालांकि, इस घटना में बुजुर्ग का बेटा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

old man died to bee attack in Giridih
मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Apr 6, 2021, 4:39 AM IST

गिरिडीह: जिले में मधुमक्खी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हालांकि, इस हमले में बुजुर्ग का बेटा बाल-बाल बचा. घटना धनवार थाना इलाके के सांपामारण गांव की है.

ये भी पढ़ें-रांची में कुछ लोगों ने अपनी मौत को सामने से आकर गुजरते देखा, आप भी देखिए कैसे बची जान

बुजुर्ग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को महेंद्र नाम का एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को लेकर दवा लेने दुकान जा रहा था. रास्ते में स्कूल के पास अचानक मधुमक्खी के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए महेंद्र एक तालाब में कूद गया, लेकिन वृद्ध होने के कारण उसका पिता भाग नहीं पाया और मधुमक्खी ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे वह वही बेहोस हो गए.

इलाज के दौरान मौत

थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है.
इस घटना से लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के समीप मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए कई दफा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. इस वजह से इस तरह की घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details