गिरिडीह:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच रविवार को एक बुजुर्ग पूर्व पार्षद की मौत कोरोना से हो गयी. इसके बाद शहर के लोगों में भय देखा जा रहा है.
गिरिडीह में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में जहां 286 केस सामने आए हैं, वहीं 100 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. इस बीच रविवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गयी. मृतक पूर्व पार्षद के साथ-साथ अधिवक्ता भी थे. बताया जाता है कि 24 घंटे के दौरान जो मामला सामने आया था, उसमें इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव थी. अभी मृतक बुजुर्ग के एक भतीजा और दो चचेरे भतीजा का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. इसके बाद से शहरी इलाके के लोग डरे हुए हैं.