झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में 286 नए मामले - गिरिडीह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

गिरिडीह में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में जहां 286 केस सामने आए हैं, वहीं 100 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. इस बीच रविवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गयी.

गिरिडीह में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत
old man died of corona in Giridih

By

Published : Aug 9, 2020, 10:41 PM IST

गिरिडीह:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच रविवार को एक बुजुर्ग पूर्व पार्षद की मौत कोरोना से हो गयी. इसके बाद शहर के लोगों में भय देखा जा रहा है.

गिरिडीह में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में जहां 286 केस सामने आए हैं, वहीं 100 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. इस बीच रविवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गयी. मृतक पूर्व पार्षद के साथ-साथ अधिवक्ता भी थे. बताया जाता है कि 24 घंटे के दौरान जो मामला सामने आया था, उसमें इनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव थी. अभी मृतक बुजुर्ग के एक भतीजा और दो चचेरे भतीजा का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. इसके बाद से शहरी इलाके के लोग डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भीषण आग, दस की मौत

बताया जाता है कि पूर्व पार्षद पहले से मलेरिया से पीड़ित थे. कुछ दिनों पहले ही हजारीबाग से इलाज कराकर लौटे थे. हजारीबाग में ही उनका सैंपल लिया गया था. इसके बाद शनिवार की देर रात रिपोर्ट आई, जिसमें परिवार के तीन और लोग पॉजिटिव पाए गए. इधर, लगातार मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के कारण बदडीहा स्थित कोविड-19 अस्पताल का बेड फुल है. हालांकि सिविल सर्जन ने बेड बढ़ाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details