गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. मृतक का नाम रामधन महतो है. बताया जाता है कि सांप के काटने से स्थिति बिगड़ने पर उसे बगोदर सीएचसी लाया गया था. यहां उसे स्नैक एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया गया. लेकिन फिर भी उसकी जान चली गई.
सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान - गिरिडीह मौत की खबर
गिरिडीह में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद तंत्र-मंत्र के माध्यम से पूरे दिन झाड़-फूंक कराया गया. जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तब उसे बगोदर सीएचसी ले जाया गया.
सांप के काटने से वृद्ध की मौत
तंत्र-मंत्र कराते रहे परिजन
बताया जाता है कि रामधन महतो खेत की ओर गया था. इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डस लिया. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर स्थानीय लोगों से तंत्र-मंत्र के माध्यम से पूरे दिन झाड़-फूंक कराया. जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तब उसे बगोदर सीएचसी ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.