बगोदर, गिरिडीह: बगोदर में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल लिए गए. जिले से आई फूड सेफ्टी वैन में फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ एसडीएम राम कुमार मंडल के नेतृत्व में आई टीम ने बगोदर चौक एवं आस-पास की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल जुटाए.
गिरिडीह में खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल, मिलावट पर होगी कार्रवाई - officers collected samples of food items in Giridih
गिरिडीह जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
फूड सेफ्टी के तहत जांच
इसे भी पढ़ें-बोकारो में CSP संचालक ने वृद्ध से किया धोखाधड़ी का प्रयास
मिलावट पाए जाने पर होगी कार्रवाई
एसडीएम मंडल ने बताया कि फूड सेफ्टी के तहत खाद पदार्थों की जांच की जानी है. खाद्य पदार्थों में मिलावट तो नहीं है, इसकी जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर ही इस क्षेत्र में सैंपल लिए गए हैं. जांच में अगर खाद्य पदार्थों में मिलावट पाया जाती है तब संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.