झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: नगर थाने में पदस्थापित पदाधिकारी निकला कोरोना संक्रमित, बंद किया गया मेन गेट - गिरिडीह में कोरोना वायरस एक्टिव केस

गिरिडीह जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज दिन प्रतिदिन होती जा रही है. अब पुलिसकर्मी भी पीड़ित मिल रहे हैं. इस बार नगर थाने का एक पदाधिकारी भी कोरोना की जद में आ गया है.

Trainee under inspector found corona positive in Giridih
गिरिडीह में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निकला कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 18, 2020, 7:33 PM IST

गिरिडीह: जिले में नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद से पुलिस महकमा के साथ-साथ शहर के लोग परेशान हैं. नगर थाना को सेनेटाइज किया गया है. थाने के सभी कार्यालय कक्ष को भी सेनेटाइज किया गया. इस बीच संक्रमित पुलिस पदाधिकारी को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, थाना प्रभारी आदिकान्त महतो समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों, मुंशी, चालक, जवान का स्वाब भी लिया गया है. थाना के अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य द्वार पर अंदर से ताला जड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना की चपेट में 179 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट

आम लोगों के लिए बाहर एक लेटर बॉक्स की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोग अपना आवेदन डाल सकते हैं. जबकि गश्ती दल को विशेष निर्देश दिया गया है. यहां बता दें कि जिला में यह पहला केस है, जब एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इधर गावां प्रखंड के नगवा में शनिवार को 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन लोगों की रिपोर्ट आई है उसमें एक बाइक शोरूम का मैकेनिक और उसका 8 वर्षीय पुत्र भी शामिल है. बड़ी बात है कि इन चारों की किसी प्रकार की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में लोगों का भय बढ़ता जा रहा है.

लगातार आ रहे मामले सामने

गिरिडीह जिले में 188 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसमें से 96 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं, गिरिडीह जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 16 जुलाई को जिले के बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. वहीं, उसी दिन डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले 10 जुलाई को गिरिडीह जिले के देवरी में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था. अब गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. शनिवार को जिले में बगोदर प्रखंड के एक वृद्ध और बीमार व्यक्ति ने कोरोना की लड़ाई में जंग जीत ली है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details