झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरीडीह में सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक को भेजा गया जेल - गिरीडीह न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा दिया गया है.

Offensive comment against CM on social media in Giridih
गिरीडीह में सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : Apr 20, 2020, 11:20 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गावां थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया है. इस मामले की प्राथमिकी थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा स्वलिखित आवेदन पर किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फेसबुक पर एक झारखंड तेरे हज़ार रंग ग्रुप संचालित है.

इसी ग्रुप में गुड्डू कुमार शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गई थी. इसमें वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सनहा दर्ज करते हुए जांच की गई, जिसके बाद गावां थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा से गुड्डू कुमार शर्मा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. मामले में गुड्डू का फोन भी जब्त किया गया है. बाद में कांड अंकित करते हुए युवक को जेल भेजा गया. इसके अलावा ग्रुप एडमिन पवन भोई वर्मा समेत कई अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details