गिरिडीह: जिले में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा पांडेय समेत अन्य के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसे लेकर पचंबा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी पचंबा थाना इलाके के हंडाडीह के रहने वाले मुरलीधर पांडेय के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में बालमुकुंद पांडेय को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि बालमुकुंद ने उसके अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय और अधिवक्ता संतोष तिवारी के खिलाफ भी फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है.
गिरिडीह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज - Offensive comment on President of Advocates Association in Giridih
गिरिडीह में फेसबुक पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा पांडेय समेत अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस मामले पर पचंबा थाना प्रभारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच हो रही है.
गिरिडीह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह ने दोबारा देश सेवा करने की जताई इच्छा, वरीय अधिकारी को लिखा पत्र
फेसबुक पर पोस्ट पढ़ने के बाद जब वह बालमुकुंद से पूछताछ करने उसके घर गया तो बालमुकंद के पुत्र सुजीत पांडेय, आनंद पांडेय, भतीजा गंगाधर पांडेय समेत अन्य ने गाली-गलौच की और कहा कि अभी वायरल का खेल चलता रहेगा. आवेदक ने नामजदों पर और भी कई आरोप लगाए हैं. इस मामले पर पचंबा थाना प्रभारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की जांच हो रही है.