झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मनाया गया पोषण दिवस, कुपोषण से बचाव के दिए गए टिप्स - गिरिडीह में पोषण दिवस पर कुपोषण से बचाव के टिप्स

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में सीडब्लूएस और बनवासी विकास आश्रम की ओर से पोषण दिवस मनाया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को गोलबंद करने उन्हें कुपोषण से बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं.

Nutrition Day celebrated in Giridih
Nutrition Day celebrated in Giridih

By

Published : Sep 27, 2020, 7:04 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में सीडब्लूएस और बनवासी विकास आश्रम की ओर से पोषण दिवस मनाया जा रहा है. इसके माध्यम से लोगों को गोलबंद करने उन्हें कुपोषण से बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं. इसके तहत भोजन विविधता और तिरंगा भोजन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

लोगों को जागरुक करने की जरूरत

बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि पूरे देश में सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर बनवासी विकास आश्रम भी बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं और किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण और भोजन विविधता के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. ताकि कुपोषण पर काबू पाया जा सके. इसी क्रम में बनवासी विकास आश्रम में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पोषण के प्रति गतिविधि आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें: अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम

सजायी गई रंगोली

इस अवसर पर खाद्य पदार्थों से खूबसूरत रंगोली सजायी गयी. तिरंगा खेल के माध्यम से लाल, हरा और सफेद भोजन से सजे भोजन की थाली परोसा गया, जिसमें कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज लवण, आयरन की अधिक मात्रा का होना आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details