झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

30 कांड कर चुके इनामी अपराधी उमेश को पकड़ने में जुटी थी तीन जिलों की पुलिस, 7 दिनों तक चार राज्यों में होती रही छापेमारी - गिरिडीह न्यूज

इनामी अपराधी उमेश गिरी गिरफ्तार हो चुका है. कुख्यात अपराधी उमेश गिरी (NSPM kingpin Umesh giri ) को पकड़ने में तीन जिलों की पुलिस जुटी थी. उमेश कैसे पकड़ा गया और वह क्षेत्र के लिए कितना खतरनाक था इसकी विस्तृत जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने ईटीवी भारत को दी है.

NSPM kingpin Umesh giri confesses in interrogation crime
30 कांड कर चुके इनामी एनएसपीएम सरगना उमेश ने गुनाह कबूला

By

Published : Oct 8, 2022, 8:38 PM IST

गिरिडीहः उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र में अपराध का पर्याय बन चुके न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (NSPM) संगठन का कमांडर उमेश गिरी (NSPM kingpin Umesh giri ) आखिरकार पकड़ लिया गया. तीस से अधिक कांडों में शामिल इस कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए राज्य की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह कुख्यात कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया, इसकी विस्तृत जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने ईटीवी भारत को दी है.

ये भी पढ़ें-लातेहार गैंगरेप कांड में अधिकतर आरोपी नाबालिग, 10 संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ

एसपी अमित रेणू ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर के डीआईजी के निर्देश पर गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग पुलिस की अलग-अलग टीम पिछले कई दिनों से काम कर रही थी. डीआईजी के निर्देश पर गिरिडीह में भी विशेष टीम बनाई गई थी. यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया नौशाद आलम के नेतृत्व में डीएसपी संदीप सुमन, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ तीस पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. टीम में टेक्निकल सेल के कर्मचारी भी थे.

गिरिडीह एसपी से बातचीत



हर इनपुट पर होती रही छापेमारीःएसपी अमित रेणू ने बताया कि गिरिडीह पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा NSPM संगठन सरगना उमेश गिरि एवं उसके सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों में छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में 27 सितंबर को को NSPM संगठन के शूटर अमित तिवारी उर्फ डीके, राजेश महतो, पिन्टु कुमार महतो एवं कृष्णा कुमार महतो को 10 हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

एसपी ने बताया कि अनुसंधान में सामने आए तथ्यों के आलोक में संगठन को हथियार सप्लाई करने वाले सुबोध कुमार सिंह एवं एक अन्य सदस्य लव कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पिछले कई दिनों से NSPM संगठन के सरगना उमेश गिरि से संबंधित आसूचना के आलोक में अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, नवादा, गया, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, बर्द्धमान, कोलकाता, हावड़ा, झारग्राम, झालदा, महाराष्ट्र के पुणे, मुम्बई, नासिक, औरंगाबाद, सतारा और अन्य शहरों में सत्यापन एवं छापामारी की कार्रवाई चल रही थी.

एसपी अमित रेणू ने बताया कि पूरे संगठन के सदस्यों एवं हथियार पकड़े जाने के कारण और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी के दबाव के कारण उमेश गिरि के बगोदर विष्णुगढ़ गोरहर क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई और इसी क्रम में टीम द्वारा छापेमारी कर बगोदर थाना क्षेत्र के बीस माइल जंगल से उमेश गिरी को गिरफ्तार किया गया.

लेवी के पैसे खरीदा था हथियार:एसपी अमित रेणू ने बताया कि हथियार एवं कारतूस के संबंध में पूछने पर उमेश गिरि (Umesh giri confesses in interrogation ) ने बताया कि लेवी के पैसे से NSPM संगठन को हथियार की आपूर्ति मुजफ्फरपुर के सुबोध सिंह द्वारा कराई गई थी.


गिरिडीह में इन घटनाओं को दिया अंजामःपूछताछ में न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा सरगना उमेश गिरी ने बताया कि संगठन द्वारा ही गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में लेवी नहीं देने पर शमशेर आलम के गैडा स्थित निर्माणाधीन अस्पताल से उसका अपहरण कर चार दिनों तक जंगल में रखा गया था. इसके अलावा मुखिया पुत्र ललन मेहता के पैर में गोली मारने की घटना, बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव धरगुल्ली जा रहे व्यक्ति से हथियार के बल पर रुपया लूटने की घटना, संगठन का दहशत फैलाने के लिए बगोदरडीह पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना, अटका तारा पंजाब लाइन होटल फायरिंग, मुखिया के घर पर धमकी देते हुए घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहन पर फायरिंग की घटना, ठेकेदारों के बीच दहशत फैलाकर लेवी वसूलने के लिए ग्राम दोन्दलो में जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कार्य करा रहे ठेकेदार को हथियार का भय दिखा कर लेवी की मांग करना तथा NSPM संगठन का धमकी भरा पर्चा देना, ग्राम अटका के जीटी रोड के किनारे स्थित हार्डवेयर दुकानदार अर्जुन मेहता के दुकान पर फायरिंग करना आदि में उमेश गिरी आरोपी है.

हजारीबाग में इन घटनाओं में नाम

गिरिडीह पुलिस के अनुसार हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना अन्तर्गत जमुनिया जलाशय निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगाना, खरना पहाड़ी विष्णुगढ़ में चल रहे विकास कार्यों में लगी मशीनों को आग लगाने की धमकी देना, विष्णुगढ़ थाना अन्तर्गत कोनार नदी पर ज्योति इण्टरप्राइजेज नामक कम्पनी के पुल निर्माण कार्य को हथियार के बल पर बाधित करना, ग्राम सबला थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग के शंभुलाल यादव को फोन कर रंगदारी के लिए धमकाना, ग्राम हेठली मुरगांव के सुशील कुमार के मोबाइल नंबर पर लेवी के लिए धमकाना, ग्राम खरना के पंचम महतो से लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर धमकी देना, ग्राम करगालो में बन रही सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य को बाधा पहुंचाना तथा लेवी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देना, ग्राम चुकचुको थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करना, हजारीबाग के गोरहर थाने के सूरजकुण्ड में सरकारी कॉलेज भवन बना रहे ठेकेदारों को हथियार का भय दिखाकर लेवी मांगना, टाटीझरिया थाना अन्तर्गत ग्राम चोरचो मे बैंक ऑफ इण्डिया सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपया एवं मोबाइल लूट आदि घटनाओं को भी आरोपी उमेश गिरी की ही गैंग ने अंजाम दिया था.


बोकारो में भी दर्ज हैं मुकदमे: NSPM पर बोकारो जिले में भी मामले दर्ज हैं. बोकारो के जारंगडीह रेलवे साइडिंग कांटा घर पर गोली बारी करना एवं कथारा खदान में NSPM का पोस्टर चिपका कर लेवी का मांग करने के मामले में भी संगठन के सदस्य आरोपी हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इन घटनाओं को अंजाम देन कबूल भी किया है.

साथी को ही मार डालाःपूछताछ में उमेश ने यह भी बताया कि लेवी के मिले पैसे के बंटवारा को लेकर संगठन के उमेश मंडल व संजीत तिवारी ऊर्फ छोटू तिवारी से झगड़ा हो गया था. यह घटना सात माह पहले की है. इस दौरान उसने दोनों को गोली मार दी थी.

23 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारीः गिरिडीहएसपी अमित रेणू ने बताया कि अब तक NSPM संगठन के लगभग 23 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनके पास से लगभग 25 हथियार जब्त किए गए हैं. एसपी ने बताया कि उमेश की गिरफ्तारी से इस इलाके में शांति स्थापित होगी. एसपी ने कहा कि इस संगठन के सभी सदस्यों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. यह भी कहा कि उमेश के अन्य कोई सहयोगी हैं तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी.

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम

एसडीपीओ नौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार, अवर निरीक्षक उदित बेदिया, रामदुलार सिंह, सअनि संजीत कुमार मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, हवलदार बसंत सिंह सरदार, आरक्षी मुकेश भगत, राजीव रंजन देव, नीरज कुमार, पिताम्बर कुमार, मनीष कुमार वर्मा, राजेश गोप, योगेन्द्र सिंह, संतोष शर्मा, अजय साव, शैलेन्द्र कुमार, संजय कुमार, नेहाल अख्तर, संतोष कुमार दीपक, शिवभजन रविदास, सरयू कुमार गुप्ता, शौकत हुसैन, रंधीर कुमार, सुमन उरॉव, आशुतोष कुमार रंजन, सुरेन्द्र कुमार यादव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details