गिरिडीह:कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे एक लाख के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. कई सालों से पुलिस के लिए चुनौती बने इस नक्सली के आत्मसमर्पण को पुलिस की बड़ी कामयाबी मान रही है.
ये भी पढ़ें- एक लाख की इनामी नक्सली उषा किस्कु सहित तीन ने किया सरेंडर, जानिए किन वारदातों को दिया था अंजाम
संगठन से मोह भंग होने के बाद किया सरेंडर
बताया जाता है कि कार्तिक महतो वर्ष 2018-19 तक पारसनाथ की तराई वाले इलाके में सक्रिय रहा था. इस दौरान नुनुचंद महतो और अन्य बड़े नक्सलियों के दस्ते में रहकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था. बताया यह भी जाता है कि लगभग पौने दो दशक तक नक्सली संगठन में रहे कार्तिक का इन दिनों भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो चुका था. वह पिछले कई माह से दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी भी कर रहा था. वापस लौटने पर उसने पीरटांड थाने में सरेंडर कर दिया. सरेंडर के बाद कार्तिक को हत्या का भी डर सता रहा है.