झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: हादसे को दावत दे रहा बंद पड़ा पत्थर खदान, सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम - mine in giridih

गिरिडीह में एक बंद पड़े पत्थर खदान को खुला छोड़ दिया गया है. इससे किसी हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसकी जल्द घेराबंदी की जरूरत है.

Etv Bharat
stone-mine-in-giridih

By

Published : Mar 27, 2023, 1:50 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में बंद पड़े एक पत्थर खदान को खुला छोड़ दिया गया है. इस पत्थर खदान में पानी लबालब भरा हुआ है, ऐसे में कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हादसे की आशंका के बावजूद यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. लोहे की तार से घेराबंदी तक नहीं की गई है. ऐसे में इस पत्थर खदान में किसी के जाने-अनजाने में डूबने की आशंका बनी हुई है. इससे बंद पड़ा यह पत्थर खदान कभी भी किसी की जान का दुश्मन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:Villagers Stopped Work on Stone Quarry: पत्थर खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है पत्थर खदान:बंद पड़ा यह पत्थर खदान बगोदर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती धरगुल्ली पंचायत के कारीचट्टान के पास स्थित है. बताया जाता है कि डेढ़ वर्षों से पत्थर खदान बंद पड़ा हुआ है. इसके पूर्व खदान से पत्थर का उत्खनन होता था. खदान के आसपास बड़ी संख्या में जानवर चारा चरते हैं. जानवर और लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है. ऐसे में इस पत्थर खदान में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.

डेढ़ साल पहले घट चुकी है एक घटना:बता दें कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पूर्व बंद पड़े एक पत्थर खदान में एक युवक डूब गया था. नहाने के दौरान युवक पानी की गहराई में चला गया. इससे उसकी मौत हो गई थी. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला था. घटना के बाद खूब हाय-तौबा भी हुआ था. बावजूद इस बंद पड़े खदान में सुरक्षा व्यवस्था का किसी तरह का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरत है समय रहते खदान के चारों ओर तार से घेराबंदी करने की, ताकि अंजाने में इंसान या बेजुबान खदान के पानी में न डूबे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details