झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह जिले के छह प्रखंडों में बिजली संकट, तीन दिनों से अंधेरे में ग्रामीण - गिरिडीह में बिजली समस्या

गिरिडीह जिले के छह प्रखंडों में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल है, जिसकी वजह से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले में विभाग का कहना है कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.

electricity problem.
छह प्रखंडों में बिजली संकट.

By

Published : Jul 22, 2020, 8:39 PM IST

गिरिडीहः जिले के भोरंडीहा जमुआ 33 केवीए लाइन में खराबी आने के कारण तीन दिनों से छह प्रखंड़ों की बिजली गुल है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है.

छह प्रखंडों में बिजली संकट.
तीन दिनों से बिजली गुल
गिरिडीह जिले के भोरंडीहा-जमुआ के बीच 33 केवीए लाइन में खराबी आ गई है. इस गड़बड़ी के कारण जिले के गावां, तिसरी, देवरी, जमुआ, धनवार और बिरनी प्रखंड में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल है. इससे इस छह प्रखंडों की लगभग 14 लाख की आबादी अंधेरे में जीने को मजबूर है. बिजली नहीं रहने से इन क्षेत्रों में ढिबरी युग की शुरुआत हो गई है. बिजली न आने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी परेशानी हो रही. वहीं, किसानों को खेती करने के लिए डीजल पर आश्रित होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में हो रही है. इसके अलावा धनवार बाजार, गावां बाजार और बिरनी में पेयजलापूर्ति भी बिजली नहीं रहने के कारण बाधित है.

इसे भी पढ़ें-इंटर में 7th रैंकर किरण कुमार पर उठ रहे सवाल, 35 साल की उम्र में दिया है एग्जाम

हर दूसरे दिन भोरंडीहा-जमुआ लाइन में आती है खराबी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरिडीह-जमुआ लाइन में यह पहली बार खराबी नहीं आयी है, बल्कि बरसात शुरू होते ही लाइन खराब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आलम यह है कि मई के बाद से हर दूसरे दिन भोरंडीहा-जमुआ लाइन में खराबी आ जाती है. इस कारण इन छह प्रखंडों में गंभीर बिजली संकट बना रहता है. वहीं, बिजली विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी को दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details