गिरिडीहः जिले के भोरंडीहा जमुआ 33 केवीए लाइन में खराबी आने के कारण तीन दिनों से छह प्रखंड़ों की बिजली गुल है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है.
इसे भी पढ़ें-इंटर में 7th रैंकर किरण कुमार पर उठ रहे सवाल, 35 साल की उम्र में दिया है एग्जाम
हर दूसरे दिन भोरंडीहा-जमुआ लाइन में आती है खराबी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरिडीह-जमुआ लाइन में यह पहली बार खराबी नहीं आयी है, बल्कि बरसात शुरू होते ही लाइन खराब होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आलम यह है कि मई के बाद से हर दूसरे दिन भोरंडीहा-जमुआ लाइन में खराबी आ जाती है. इस कारण इन छह प्रखंडों में गंभीर बिजली संकट बना रहता है. वहीं, बिजली विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी को दुरुस्त करने का प्रयास चल रहा है. जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो जाएगी.