झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Power Crisis in Bagodar: अब तक नीमाटांड़ टोला में बिजली नहीं पहुंची, 100 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में बिजली व्यवस्था बदहाल है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बगोदर में खेतको पंचायत का नीमाटांड़ टोला में बिजली नहीं है. सरकारी लापरवाही ऐसी कि 100 परिवार वाले इस टोला में बिजली के नाम पर खंभे और जर्जर तार के अलावा कुछ नहीं है. बिजली ना होने से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मांग है कि इस गांव को बिजली मुहैया कराई जाए.

No electricity in Neematand Tola of Bagodar in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 7, 2023, 7:32 AM IST

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीहः जिला के बगोदर प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत का नीमाटांड़ टोला, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. गांव में बिजली ना रहने का मलाल यहां के लोगों को है. ग्रामीणों ने सरकार से बिजली की सुविधा बहाल किए जाने की मांग की है. जर्जर खंभे व तार में बिजली कब दौड़गी इसका इंतजार ग्रामीणों को बेसब्री है.

एक तरफ प्रदेश के विकास की बात की जा रही है, हर घर को रोशन करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन इन दावों की जमीनी सच्चाई कुछ ऐसी है कि जिससे मुंह नहीं फेरा जा सकता है. आज भी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत खेतको पंचायत के नीमाटांड़ एक ऐसा टोला है जहां के लोगों को अब बिजली की सुविधा मयस्सर नहीं हो पाई है. हर रोज गांव में लगे बिजली के खंभे और तार को ग्रामीण इस आस से निहारते हैं कि इससे किसी दिन बिजली उनके घरों तक जरूर आएगी.

नीमाटांड़ के लोगों को उनके घर रोशन होने का बेसब्री से इंतजार है. बिजली के अभाव में जहां बच्चों की रात की पढ़ाई बाधित रह रही है. वहीं ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने सहित अन्य परेशानियों से जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण महिलाओं को शाम ढलने से पूर्व खाना बनाने एवं परिजनों को खाना खाकर सोना पड़ता है. इधर केरोसिन का भी वितरण पीडीएस दुकानदारों के द्वारा कभी-कभार ही किया जाता है. जिससे घर में रोशनी करना मुश्किल हो जाता है.

नीमाटांड में 15 घरों के इस टोला में लगभग एक सौ परिवार रहते हैं. इन समस्याओं को लेकर खेतको पंचायत मुखिया शालीग्राम प्रसाद बताते हैं कि तीन साल पूर्व बिजली विभाग के द्वारा यहां बिजली पहुंचाने की पहल की गई. उस समय बिजली के खंभे और उसमें तार लगाए गये थे मगर किस कारण बिजली नहीं पहुंचाई गयी इस बात की जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले साल वो जब मुखिया चुने गये तब बिजली विभाग को पत्र लिखकर इस टोला में विद्युत आपूर्ति की मांग की थी मगर बिजली विभाग ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. नतीजन ग्रामीणों को बिजली सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि टोला में बिजली व्यवस्था बहाल हो इसके लिए वो प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details