झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: देवरी प्रखंड में नाली की सुविधा नहीं, घरों में घुसा बरसात का पानी - देवरी प्रखंड में नाली की व्यवस्था

गिरिडीह के देवरी के एक गांव में पानी निकासी की सुविधा नहीं रहने के कारण घरों में पानी घुस गया है. इससे लोग परेशान हैं. वहीं, बरसात में कई घर ढह भी गए हैं.

No drainage facility in Deori Block in giridih
देवरी प्रखंड में नाली की सुविधा नहीं

By

Published : Sep 24, 2020, 7:37 AM IST

जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत का नावाबांध गांव में पानी निकासी की सुविधा नहीं रहने से गांव के लगभग डेढ़ दर्जन घरों में बरसात का पानी प्रवेश हो गया है. घर के अंदर बरसात का पानी जमा हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का पानी निकासी के लिए गांव में नाली की सुविधा नहीं रहने के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

देखिए पूरी खबर

ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि घरों में बारिश का पानी जमा हो जाने से गांव के ढेढ़ दर्जन परिवारों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. सुविधा के अभाव में लोगों को जान जोखिम में डालकर पानी जमा रहने के बाद भी घर में रहना पड़ रहा है. पानी निकासी की सुविधा के अभाव में पूरे गांव में पानी जमा हो गया है. गांव के अंदर बने रास्ते में एक से दो फिट पानी जमा हो गया है, जिससे कई परिवारों को घर तक जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details