झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सरकारी योजनाओं से वंचित बच्चे, आदिवासी गांव गैडाही में नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र

गिरिडीह जिला के आदिवासी गांव गैडाही में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. इससे आदिवासी समुदाय के 30 बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है.

By

Published : Apr 27, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 9:07 PM IST

anganwadi-center-is-not-in-tribal-village-of-giridih
आदिवासी गांव गैडाही में नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र

गिरिडीहः जिला में बगोदर प्रखंड के गैडाही गांव में आदिवासी समुदाय के 50 परिवार रहते हैं. इसके बावजूद इस गांव में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोला गया है. आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ यहां के बच्चों और महिलाओं को नहीं मिल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट




यह भी पढ़ेंःअनाज की कालाबाजारी पर लगाम की कवायद, डीसी ने किया उड़नदस्ता का गठन

गांव में छोटे-छोटे बच्चों की संख्या 30 से अधिक है, जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से बच्चों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

आंगनबाड़ी केंद्र की मांग

स्थानीय निवासी रूपलाल मांझी ने कहा कि गांव की आबादी करीब 300 है, जिसमें 50 परिवार आदिवासी समुदाय के हैं. आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से आदिवासी समुदाय के बच्चों और महिलाओं को योनजाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि गांव में शीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाए, ताकि बच्चों को पोष्टिक आहार के साथ साथ शिक्षा उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Apr 27, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details