झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीति आयोग ने थपथपाई झारखंड सरकार की पीठ, प्रदेश में संचालित योजनाओं की ली रिपोर्ट

झारखंड दौरे पर आई नीति आयोग की टीम ने झारखंड सरकार की सरहाना की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि राज्य के 24 में से 19 जिला आकांक्षा जिला है. जिसमें से 16 जिला नक्सल प्रभावित हैं. इन सभी जिलों में विकास के कार्य अच्छे से चल रहे हैं.

niti-aayog-praised-jharkhand-government
नीति आयोग

By

Published : Feb 28, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 9:51 PM IST

रांचीः झारखंड दौरे पर आई नीति आयोग की टीम ने राज्य में चल रही योजनाओं की सराहना की है. विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के साथ नीति आयोग की बैठक में राज्य में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई. इस बैठक में 15 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री और नीति आयोग के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक और 8 नवंबर 2021 को नई दिल्ली में नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत के साथ आयोजित बैठक में, ऊर्जा मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय और कोयला मंत्रालय के संबंध में नीति आयोग द्वारा की गयी. साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर सियासत, बीजेपी- काग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी


झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम ने राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य के 24 में से 19 जिला आकांक्षा जिला हैं. जिसमें से 16 जिला नक्सल प्रभावित हैं, इन सभी जिलों में विकास के कार्य अच्छे से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिरीडीह दौरे पर वो खुद गए थे, जहां उन्होंने जमीनी सच्चाई देखी है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में नीति आयोग के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, ऊर्जा जैसे क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने डीवीसी बकाया को लेकर जारी विवाद का समाधान करने में नीति आयोग के सहयोग की बात कहते हुए कहा कि यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष हुए बैठक का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र आगे भी राज्य के विकास में सहयोग करता रहेगा. इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, सचिव राहुल शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं नीति आयोग के सदस्यगण उपस्थित रहे.

इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार चार सदस्यों के साथ सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह मुख्यालय सहित आसपास में संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया. बदडीहा के एएनएम हॉस्टल के कोविड सेंटर का जाएजा लिया. वहां की व्यवस्था को देखकर वो काफी खुश हुए. इस दौरान जिला के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए यह अस्पताल तैयार है. उसके बाद उन्होंने गांडेय के बेरगी में पौधा नर्सरी का भी जाएजा लिया. उन्होंने समाहरणालय परिसर में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान नवनियुक्त डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पूर्व डीसी राहुल सिन्हा भी उपस्थित रहे. प्राकृतिक रसायन मुक्त खेती करने की अपील की है. साथ ही कहा कि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी. इसपर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है. इस खेती से किसानों की भी समृद्धि होगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं, कोविड केयर अस्पताल, ए.एन.एम बदडीहा, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड, पीएसए प्लांट, चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड व अन्य बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की. निरीक्षण के क्रम में उन्नत कृषि, खेती संबंधित कार्य, सब्जियों के उत्पादन, तालाब निर्माण, मनरेगा पार्क, दीदी बगिया, डीप बोरिंग, वर्मी कंपोस्ट, लिफ्ट इरिगेशन, माइक्रो इरिगेशन, गेहूं की खेती, आम बागवानी, नर्सरी, नाडेप, मौसमी, नींबू, अमरूद, टमाटर, अंजीर, पपीता व सिंचाई की सुविधा से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया तथा किसानों को कृषि संबंधित कार्यों को और बेहतर तरीके से करने हेतु प्रोत्साहित किया. समाहरणालय में आयोजित बैठक में कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली एवं कार्यों के क्रियान्वयन से भी अवगत हुए. कुपोषण उपचार केन्द्र एवं ब्रेस्ट फीडिंग, एएनसी, आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 28, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details