गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा के पास रविवार को आवारा कुत्तों के हमले से एक नीलगाय की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आवारा कुत्तों के हमले से नीलगाय की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमार्टम
गिरिडीह के औंरा के पास रविवार एक नीलगाय की मौत आवारा कुत्तों के हमले से हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और मृत नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
और पढ़ें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृद्धि की कामना
जानकारी के अनुसार, औंरा के पास आवारा कुत्तों के एक झुंड़ ने नीलगाय पर अचानक हमला कर दिया. जिसमें नीलगाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और नीलगाय के शव को कब्जे में लिया. फॉरेस्टर प्रभू नाथ दुबे ने बताया कि नीलगाय के शव का बगोदर पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार नीलगाय की मौत आवारा कुत्तों के हमले से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगी.