गिरिडीह: तीन माह पहले अंतरजातीय विवाह करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक पपरवाटांड़ निवासी डब्ल्यू यादव की 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी थी. घटना बुधवार की शाम की है. युवती का शव उसके ससुराल के एक कमरे में मिला है. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना के बाद घर के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं.
Giridih News: तीन महीन पहले किया था अंतरजातीय विवाह, संदिग्ध हालत में मिली लाश
गिरिडीह में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक का शव उसके सुसुराल के कमरे में ही मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.
क्या कहना है पति का:मृतक के पति डब्ल्यू ने बताया कि तीन महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद घरेलू विवाद हुआ और दोनों घर में अलग से खाना बनाकर रहने लगे. पति का कहना है कि बुधवार की शाम को वह दूध दूहने के लिए गया था. शाम 6 बजे प्रीति ने पानी भरा और अपने कमरे में चली गई. जब वह घर लौटा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजे के नीचे के छिद्र से अंदर झांका. जिसके बाद उसकी नजर फंदे से झूलती प्रीति पर पड़ी. इसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर किसी तरह दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतारा. हालांकि, प्रीति तब तक दम तोड़ चुकी थी.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग: घटना की सूचना पर मायकेवाले भी बेटी के ससुराल पहुंचे. सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव भी पहुंचे. मुखिया ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर कामेश्वर पासवान ने भी जांच की मांग की है. कहा कि यह घटना काफी दुखद है. इधर थाना प्रभारी विनय राम ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है. मृतक के मायकेवालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.