झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: आग में झुलसने से नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह की एक लड़की की शादी जमुई में हुई थी. उसके पति और पत्नी में अक्सर विवाद चल रहा था. गुरुवार को नवविवाहिता अपने ससुराल में आग लगने से झुलस गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष मौके पर पहुंचा और ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.

Newly married woman died due to scorching fire in giridih
सड़क जाम

By

Published : Aug 14, 2020, 10:31 PM IST

गिरिडीह: जिले में देवरी प्रखंड के डुमरबक्की गांव की एक लड़की की शादी बिहार के चकाई थाना अंतर्गत कोरैया गांव में हुई थी, जिसके बाद ससुराल में उसकी आग में जलकर मौत हो गई. इस मामले में नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसे आग में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार भेलवाघाटी थाना के डूमरबक्की गांव निवासी संतोष यादव ने चार साल पहले अपनी बहन की शादी चकाई थाना के कोरैया निवासी बासुदेव यादव के साथ की थी, जिसमें आवश्यक दान दहेज भी दिया गया था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें कई बार परिवारवालों ने समझौता भी कराया गया था और कभी विवाद नहीं करने की बात कही गई थी. रंजू अपने मायके में रह रही थी, लेकिन विवाद के एक महीने बाद रंजू को उसके मायके से ससुराल वाले ले गए थे. रंजू देवी बुधवार को आग से झुलस गई थी, जिसके बाद उसे धनबाद के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रंजू देवी की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: दो बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, महिला की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद रंजू देवी के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसके पति सहित परिवार के पांच अन्य लोगों पर उसकी आग में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर जब मायके पक्ष के लोग चकाई थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने बैरंग वापस लौटा दिया, जिसके बाद इन लोगों ने जमुआ-चकाई मार्ग को जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details