गिरिडीह: जिले में देवरी प्रखंड के डुमरबक्की गांव की एक लड़की की शादी बिहार के चकाई थाना अंतर्गत कोरैया गांव में हुई थी, जिसके बाद ससुराल में उसकी आग में जलकर मौत हो गई. इस मामले में नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसे आग में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार भेलवाघाटी थाना के डूमरबक्की गांव निवासी संतोष यादव ने चार साल पहले अपनी बहन की शादी चकाई थाना के कोरैया निवासी बासुदेव यादव के साथ की थी, जिसमें आवश्यक दान दहेज भी दिया गया था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें कई बार परिवारवालों ने समझौता भी कराया गया था और कभी विवाद नहीं करने की बात कही गई थी. रंजू अपने मायके में रह रही थी, लेकिन विवाद के एक महीने बाद रंजू को उसके मायके से ससुराल वाले ले गए थे. रंजू देवी बुधवार को आग से झुलस गई थी, जिसके बाद उसे धनबाद के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रंजू देवी की मौत हो गई थी.