झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसानों को श्रीविधि से खेती की मिली ट्रेनिंग, कम खर्चे में ज्यादा मुनाफे की बताई गई तकनीक - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि इस तरह की खेती में मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

किसानों को श्रीविधि से खेती की दी जा रही ट्रेनिंग

By

Published : Jun 28, 2019, 6:04 PM IST

बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत में किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेनिंग वनवासी विकास आश्रम और सीडब्ल्यूएस की ओर से दी गई. जिसमें महिला किसानों की संख्या अधिक थी.

श्रीविधि खेती की ट्रेनर का बयान

बतौर ट्रेनर वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि इस विधि की खेती मुनाफे की खेती होती है, साथ ही समय और मेहनत भी कम लगता है. उन्होंने इस तरीके से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित भी किया.

वहीं, मौके पर संस्था की ओर से किसानों को धान का बीज भी उपलब्ध कराया गया. इस तकनीक से खेती कर रहे एक महिला किसान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्रीविधि तकनीक से वह पिछले दो-तीन सालों से खेती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती करने से उपज अधिक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details