झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सूरत से आया युवक निकला कोरोना संक्रमित, अस्पताल में क्वॉरेंटाइन

गिरिडीह जिले में लंबे समय बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में सूरत से वापस आया एक प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने उसे अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया.

new corona patient found in giridih
सूरत से आया युवक निकला कोरोना संक्रमित

By

Published : Mar 23, 2021, 10:34 AM IST

गिरिडीह: जिले में लंबे समय बाद एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आया है. जिले के बिरनी थाना क्षेत्र का एक प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाए गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक सोमवार को सूरत से वापस आया था.

इसे भी पढ़ें-रांची के निजी स्कूल का छात्र हुआ कोरोना संक्रमित, एक हफ्ते बंद रहेगा स्कूल

बिरनी में सोमवार सुबह एक युवक सूरत से एक निजी बस से अपने गांव पहुंचा था. गांव पहुंचते ही उसने परिजनों को कोरोना संक्रमित होने की बात कही. संक्रमित होने की जांच उसने सूरत में कराई थी. उस जांच में आरडीटी पॉजिटिव लिखा है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बीडीओ को दे दी. बीडीओ ने कहा कि जानकारी मिलते ही वरीय और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां जांच होने के बाद ही कुछ बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details