गिरिडीह: जिले में बिजली विभाग की अनोखी करतूत देखने को मिली है. यहां पर एक टोला में बिजली-खंभा लगाए बगैर ही बिजली का मीटर लगा दिया गया. जिला के गावां प्रखंड के डढो गांव के टोला में ना बिजली का खंभा तक नहीं गड़ा है, फिर भी विभाग ने ग्रामीणों को बिल भेज दिया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.
सरकार ने किया था हर घर बिजली पहुंचाने का दावा
केंद्र और राज्य सरकार ने डेढ़ साल पहले देश के सभी गांव-मुहल्ला से लेकर टोला तक बिजली पहुंचा देने की घोषणा की थी. हर घर में बिजली पहुंचने का दावा भी किया गया था. इसे लेकर सरकार ने खूब पीठ थपथपाई, इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अभी भी ऐसे गांव और टोला हैं, जहां बिजली का खंभा और तार भी नहीं लगाया जा सका है. गिरिडीह के जमदार पंचायत में डढो गांव का रोलाकोचा बाड़ेटोला में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, पर बिजली का बिल जरूर पहंच गया है.
घरों में लगे हैं सिर्फ मीटर
जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूरी पर स्थित इस टोला में 10 से अधिक परिवार रहते हैं. ज्यादातर परिवार आदिवासी हैं और उनकी आर्थिक स्थिति खराब है. गांव में अभी तक बिजली का पोल भी नहीं आया है, पर सभी घरों में मीटर जरूर लगा दिया गया है. गांव के सभी घरों में बिजली विभाग ने बिल भी भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ
ग्रामीणों में आक्रोश
ईटीवी भारत की टीम ने जब उस टोले में पहुंचकर लोगों से बात की तो ग्रामीण सुगिया ने बताया कि उनके टोला में आज तक बिजली नहीं आई है, हालांकि घरों में बिजली का मीटर लगा दिया गया है. वहीं छोटू हांसदा ने बताया कि इस टोला के अधिकांश घरों में मीटर लगाया गया है, अब बिल भी आ गया है. मुनिया देवी ने कहा कि उन्होंने तो घर में बिजली की रोशनी नहीं देखी है. हां बिजली का मीटर कैसा होता है यह जरूर देख लिया. सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन शर्मा ने बताया कि आजादी के बाद से इस टोला में बिजली नहीं आई, पोल भी नहीं लगाया गया, कुछ दिनों पहले मीटर जरूर लगा दिया गया, अब तो बिजली का बिल भी मिलने लगा है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की गई, फिर भी कुछ नहीं हुआ.
लकड़ी जलाकर उजाले का प्रयास
रोलाकोचा बाड़ेटोला जंगलों के बीच बसा है. ऐसे में अंधेरा होने के बाद लोगों की जिंदगी दूभर हो जाती है. रात में तो कई परिवार को घर के अंदर उजाला करने के लिए लकड़ी जलाना पड़ता है.
बाबूलाल हैं विधायक और अन्नपूर्णा देवी सांसद
यह टोला धनवार विधानसभा तो कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां के विधायक भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी हैं, वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी. ऐसे में लोगों इन दोनों नेताओं से काफी उम्मीदें हैं.
इसे भी पढे़ं:- 'गीत से गणित' पढ़ाने वाले शिक्षक, बिग बी से लेकर कुमार विश्वास तक कई हैं मुरीद
अधिकारी मामले को दबाने में जुटे
बिजली विभाग की लापरवाही को अधिकारी भी दबाने के प्रयास में लगे हुए हैं. इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने सहायक अभियंता लव कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पहले ही जिला परिषद सदस्य ने शिकायत की थी, लेकिन उनलोगों का लिस्ट मुहैया नहीं कराया गया, जिनके घरों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने इस मामले में फिर से जांच करने की बात कही है.