गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत केंदुआटांड़ गांव में जंगल के समीप एक नील गाय मृत मिली है. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने बेंगाबाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नील गाय के शव को कब्जे में ले लिया है.
केंदुआटांड़ गांव के पास मृत मिली नील गाय, टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - नील गाय की मौत
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत केंदुआटांड़ गांव में जंगल के समीप एक नील गाय मृत मिली है. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने बेंगाबाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नील गाय के शव को कब्जे में ले लिया है.
केंदुआटांड़ गांव के पास मृत मिली नील गाय
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः पानी की खोज में भटकती गांव पहुंची नीलगाय, कुत्तों ने खदेड़कर किया घायल, हुई मौत
वनपाल अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि गश्ती के दौरान टीम के सदस्यों को नील गाय के मृत मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और नील गाय के शव को बरामद कर लिया. इसके बाद टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विश्वकर्मा ने बताया कि नील गाय की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.