आम बजट 2021ः जानिए गिरिडीह में बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा ? - बजट को एनडीए ने सराहा
आम बजट को एनडीए ने सराहा है. गिरिडीह के भाजपा और लोजपा के नेता ने इसे बेहतर बजट बताया है. वहीं कांग्रेस और भाकपा माले ने इसे चुनावी बजट करार दिया है.
गिरिडीहः बजट को लेकर भाजपा नेता सह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने इसकी सराहना की है. पूर्व विधायक ने कहा कि यह बजट आम जनता का है. इस बजट में आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों के लिए पिटारा खोल दिया गया है, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाया गया है. कोरोना काल की त्रासदी को झेलते हुए लाया गया है यह ऐतिहासिक बजट है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने कहा कि यह बजट काफी संतुलित है. बजट में किसानों और गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है, इससे जीडीपी में बढ़ोतरी होगी.