झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: तिहरे हत्याकांड में शामिल नक्सली धराया, चार साल से था फरार - गिरिडीह में नक्सली गिरफ्तार

गिरिडीह जिला में ट्रिपल मर्डर में शामिल नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सली चार साल से फरार चल रहा था.

naxalites involved in triple murder case arrested in giridih
हत्याकांड में शामिल नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 1:08 PM IST

गिरिडीह: तिहरे हत्यकांड में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को पुलिस ने जमुई पुलिस को सौंप दिया है.

नक्सली को किया गया गिरफ्तार
चकाई थाना कांड संख्या 57/16 के तहत झारखंड-बिहार के सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के गादी में घटित तिहरे हत्याकांड में नामजद नक्सली सुरेश तुरी को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. सुरेश को गादी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को चकाई पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस मार्च : राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा-कृषि कानून वापस लेने ही होंगे, हिरासत में प्रियंका


तिहरे हत्याकांड की घटना
अगर गांव में 21 मई 2016 गादी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की घटना के बाद फरार चल रहा था. फरार चल रहा सुरेश दस दिन पुर्व में ही घर आया था. सुरेश के घर आने की सुचना सुरक्षाबलों को मिल गई. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह में भेलवाघाटी पुलिस, सीआरपीएफ, सैट और चकाई थाना के रैप के जवान की तरफ से गुरुवार की सुबह में गादी गांव की घेराबंदी कर सुरेश तुरी को दबोच लिया गया. पुलिस को देख सुरेश ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान ने नक्सली सुरेश तुरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details