गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित कुलमुंगरी और चिरूडीह नदी पर चल रहे पुल निर्माण कार्य की देखभाल कर रहे स्थानीय युवक की माओवादियों ने पिटाई कर दी. इस दौरान एक युवक घायल हो गया. वहीं, मारपीट में घायल का उपचार स्थानीय स्तर पर करवाया गया.
इस मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादियों का हथियारबंद दस्ता कुलमुंगरी पहुंचा. 6 माओवादियों ने बाइक से उतरते ही युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में माओवादियों ने चिरूडीह में बन रहे पुल निर्माण में उपयोग में आने वाले सामग्री की सुरक्षा में लगे तीन स्थानीय युवक की पिटाई भी की.