झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः निर्माणाधीन पुल की देखभाल कर रहे युवक को नक्सलियों ने पीटा, पुलिस कर रही जांच - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में हथियारबंद माओवादियों ने निर्माणाधीन पुल की देखभाल कर रहे युवकों को पीटा. इसमें तीनों युवक घायल हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Naxalites beat up young man in Giridih
गिरिडीह में नक्सलियों ने युवक को पीटा

By

Published : May 25, 2020, 12:12 PM IST

गिरिडीह: भेलवाघाटी थाना क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित कुलमुंगरी और चिरूडीह नदी पर चल रहे पुल निर्माण कार्य की देखभाल कर रहे स्थानीय युवक की माओवादियों ने पिटाई कर दी. इस दौरान एक युवक घायल हो गया. वहीं, मारपीट में घायल का उपचार स्थानीय स्तर पर करवाया गया.

इस मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादियों का हथियारबंद दस्ता कुलमुंगरी पहुंचा. 6 माओवादियों ने बाइक से उतरते ही युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में माओवादियों ने चिरूडीह में बन रहे पुल निर्माण में उपयोग में आने वाले सामग्री की सुरक्षा में लगे तीन स्थानीय युवक की पिटाई भी की.

ये भी पढ़ें- धनबाद में फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से आने वालों पर विशेष नजर

युवक पुल के दूसरे छोर पर अवस्थित बाघमारी गांव में सामान की सुरक्षा में लगे हुए थे. वहीं, कुलमुंगरी नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी है. जिन मजदूरों के साथ मारपीट की गई, वे सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. कुलमुंगरी गांव के पास बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर बेलाटांड़ में एक कमरे में रहते हैं, जहां पर पिटाई की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details