गिरीडीह: गुप्त सुचना के आधार पर चंद्रमंडी पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान रीना राणा को सपहा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला नक्सली रीना राणा से पुलिस के अधिकारीयों के द्वारा पूछताछ की जा रही है. इसकी पुष्टि झाझा के एसडीपीओ भास्कर रंजन ने की है.
गिरीडीह में सीआरपीएफ अधिकारी की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार, जमुई की पुलिस ने पकड़ा
गिरिडीह में कार्यरत सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी हीरा झा की हत्या के मामले में नामजद सह भाकपा माओवादियों की महिला विंग की प्लाटून कमांडर रीना राणा को सुरक्षाबलों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. रीना राणा की गिरफ्तारी बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सपहा गांव से हुई है.
सीआरपीएफ अधिकारी की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार
साल 2014 में सीआरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे एलआरपी अभियान के दौरान जमुई (बिहार) के ख़ैरा थाना क्षेत्र के लखारी जंगल में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सेवन बटालियन गिरिडीह के द्वितीय कमान अधिकारी हीरा झा शहीद हो गए थे. इस मामले में खैरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें रीना राणा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. रीना के साथ-साथ सिद्धू कोड़ा, लालमोहन यादव सहित पंद्रह माओवादियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.