गिरिडीह: जिले की पुलिस ने कई मामलों में वांटेड एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ में आए नक्सली का नाम ताहिर अंसारी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ भेलवाघाटी थाना में मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-गुमला में नक्सली गिरफ्तार, वाट्सअप से करता था लेवी की मांग
एलआरपी अभियान में पुलिस को मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के द्वारा शुक्रवार को झारखंड-बिहार के सीमाई क्षेत्र में एलआरपी अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान एलआरपी में शामिल जवानों की नजर आरोपी पर पड़ी जिसके बाद वो फरार होने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में भेलवाघाटी के पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
चकाई का रहने वाला है ताहिर अंसारी
सुरक्षा बलों की गिरफ्त में आया कुख्यात नक्सली ताहिर अंसारी चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़ बाद गांव का रहने वाला है. जिसके खिलाफ भेलवाघाटी थाना के साथ चकाई थाना में भी मामला दर्ज है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि ताहिर अंसारी को बढ़नेर नदी पर पुल निर्माण में लगे मजदूरों और स्थानीय युवकों के साथ मारपीट के मामले में कई दिनों से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने ताहिर से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की भी संभावना जताई है. बताया जा रहा है बढ़नेर के जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया है.