झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः घर पर नक्सली पोस्टर चिपकाया, पुलिस ने बताई असामाजिक तत्वों की करतूत - गिरिडीह में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से पोस्टरबाजी

गिरिडीह में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में एक घर में हस्तलिखित नक्सली पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है. पोस्टर पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. हालांकि पुलिस ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताई है.

पोस्टर
पोस्टर

By

Published : Jun 4, 2021, 8:03 PM IST

गिरिडीहः जिले के भेलवाघाटी इलाके के एक घर हस्तलिखित पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. हालांकि पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है.

यह भी पढ़ेंःNIA की चार्जशीट: चोरी की AK-47 के पार्ट्स मुंगेर में हुए असेंबल, झारखंड-बिहार के नक्सलियों तक सप्लाई

जमुआ (गिरीडीह) भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में स्थित सलैयाटांड़ में पोस्टरबाजी किए जाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को सलैयाटांड़ के एक घर में हस्तलिखित पोस्टर लगने पर आसपास के लोग पोस्टर देखने जमा हो गए.

घर के सामने की दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर में लिखा हुआ था कि पार्टी के बिना आदेश दिए सरकारी फंड में जो भी ठेकेदार काम करेगा वो सजा के लिए तैयार रहे. निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ था.

इधर पोस्टर लगा रहने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में भेलवाघाटी पुलिस सलैयाटांड़ पहुंचकर पोस्टर को उखाड़कर कर जब्त कर लिया.

इस बाबत भेलवाघाटी के थाना थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया की सलैयाटांड़ में पोस्टर जब्त कर लिया गया. पोस्टर में लिखे हुए शब्दों की लिखावट से प्रतीत होता है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details