झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: 11 वर्षों से पुलिस से बच रहा अभियुक्त गिरफ्तार, केंद्रीय कारागार भेजा - गिरिडीह नक्सली न्यूज

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नक्सली कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पकड़ा गया आरोपी 11 वर्षों से फरार था.

mufassil police station
मुफस्सिल थाना

By

Published : Sep 12, 2020, 6:58 AM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल पुलिस ने नक्सली कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार अभियुक्त पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह का निवासी है, जिसका नाम त्रिवेणी यादव है. मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को कोविड और मेडिकल जांच के बाद त्रिवेणी को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सीएसपी संचालक से 2.60 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी मुफस्सिल थाना कांड संख्या 10/09 का अभियुक्त है. इसके विरुद्ध 17-18 सीएलए एक्ट और 13 यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. कहा कि फरार आरोपी की खोज की जा रही थी. इस बीच गुप्त सूचना पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि हाल के दिनों में नक्सली संगठन के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. चार दिनों पहले इनामी नक्सली मनोज राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details