गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सली जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया है. जयराम की निशानदेही पर 40 किलो का केन बम भी बरामद किया गया है. जयराम की गिरफ्तारी डुमरी थाना इलाके के जरीडीह जंगल से हुई है. जयराम कानाडीह का रहनेवाला है.
गिरिडीह में नक्सली जयराम बेसरा गिरफ्तार, 40 किलो का केन बम बरामद - Naxalites in Giridih
गिरिडीह में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सली जयराम बेसरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके निशानदेही पर 40 किलो का केन बम बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली पर कई मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं:नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन सख्त, 13 के खिलाफ UAP एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी
ऐसे हुई गिरफ्तारी
एसपी अमित रेणू को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता इलाके में देखा जा रहा है, जिसके बाद एसपी और एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान जयराम को पकड़ा गया.
कई कांडों में रहा है शामिल
एसपी ने बताया कि जयराम नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का अहम सदस्य है, इसकी निशानदेही पर केन बम बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सली जयराम डुमरी थाना इलाके में कॉलेज बिल्डिंग में विस्फोट करने, बिरनी में कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोलकर आगजनी करने समेत कई कांडों में शामिल रहा है. वहीं लेवी वसूलने में भी वह शामिल था.