झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह, कहा- कॉन्फ्रेंस जाति-धर्म की राजनीति का करेगी विरोध - जंग ए आजादी

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी मंगलवार शाम को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान अंसारी ने समाज को एकजुट करने पर दिया. इस दौरान उन्होंने जाति-धर्म की राजनीति का विरोध करने का ऐलान किया.

national president of Momin Conference visits in giridih
मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह

By

Published : Feb 10, 2021, 2:33 AM IST

गिरिडीहः ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी मंगलवार शाम को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान अंसारी ने समाज को एकजुट करने पर दिया. साथ ही सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, तलाक आदि को खत्म करने का प्रयास करने का आह्वान किया. अंसारी ने जाति-धर्म की राजनीति का विरोध करने का भी ऐलान किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोपों पर सासंद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस

कार्यक्रम में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी ने कहा कि जंग ए आजादी में मोमिन कॉन्फ्रेंस ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. मोमिन कॉन्फ्रेंस हमेशा देश हित के लिए काम करती है. देश के बंटवारे में मोमिन कॉन्फ्रेंस ने भारत को अपना वतन चुना और पाकिस्तान एवं जिन्ना का विरोध किया था. आज भी मोमिन कॉन्फ्रेंस देश की एकजुटता के लिए कोशिश कर रही है. मोमिन कॉन्फ्रेंस को आजादी के समय की तरह मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि फिरकापरस्त ताकतों को जवाब दिया जा सके. उन्होंने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले मुस्लिम अकलियत समाज को एकजुट कर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस खुले तौर पर जाति धर्म की राजनीति का विरोध करती आई है और हमेशा करती रहेगी. हमारा मकसद समाज को संगठित करना है और देश की एकता अखंडता के लिए काम करना है.


समाज का एकजुट होना जरूरीः आबिद अली अंसारी
प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी ने कहा कि आज देश में अकलियतों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. अकलियतों का विकास जिस तरह होना चाहिए नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को एकजुट होना जरूरी है. इस मौके पर उपाध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव मो जैनुल अंसारी, प्रो मंजूर आलम अंसारी, जिलाध्यक्ष मुफ़्ती मो सईद, प्रदेश कार्यकारी सदस्य शब्बीर आलम, जिला महासचिव क़ैसर अली, जिला मीडिया प्रभारी आबिद अंजुम, निसार अंसारी, मुख्तार आलम, लियाकत अंसारी, मो हुसैन अंसारी, शमशेर अंसारी राष्ट्रीय महासचिव इदरीश अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो एहसान अहमद अंसारी, प्रदेश महासचिव मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर काज़मी, डॉ अनवार हुसैन शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details