झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में नल-जल योजना का बुरा हाल, जलापूर्ति शुरु होने के साथ पानी का लिकेज भी शुरु - etv news

गिरिडीह में नल जल योजना का बुरा हाल है. इस योजना के तहत शुरू हुई जलापूर्ति के साथ ही पानी का लिकेज शुरू हो गया है. कहीं सिर्फ नाम का पानी का टंकी बनाया गया है तो कहीं इसका निर्माण चहारदीवारी के अंदर किया गया है. Nal Jal scheme in Giridih

Nal Jal scheme in Giridih
Nal Jal scheme in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 6:23 PM IST

बगोदर में नल-जल योजना का बुरा हाल

गिरिडीह: नल जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. पंचायतों में करोड़ों की लागत से नल जल योजना का काम चल रहा है. इसके माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाया जाना है. लेकिन जलापूर्ति शुरू होते ही निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता उजागर होने लगी है. ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत में सामने आया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में हर घर नल जल योजना की रफ्तार धीमी, 34 लाख से अधिक घरों में नहीं पहुंचा नल का पानी

पंचायत के बिहारो में जलापूर्ति शुरू होने के साथ ही पानी टंकी से पानी का रिसाव होने लगा है. इसके अलावा पानी की टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है. इसके अलावा चहारदीवारी के अंदर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. तीन दिन पहले भुइयांटोला में पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू हुई. यहां 8 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जलापूर्ति शुरू होने के साथ ही टंकी से पानी का रिसाव शुरू हो गया है.

स्थानीय निवासी झरी मुसहर ने बताया कि तीन दिन पहले पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू हुई और टंकी से पानी भी लीक हो रहा है. इधर सलैयाटांड़ के अंतिम छोर पर स्थित पानी टंकी का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सूखी बोरिंग के बावजूद ढांचा खड़ा कर घरों में नल तो चला दिया गया है, लेकिन नलों से पानी नहीं आता है. बड़ी मुश्किल से टंकी से दो-चार बाल्टी पानी निकलता है. उसी मोहल्ले में एक बंद चहारदीवारी के अंदर एक ढांचा खड़ा कर दिया गया. इस पर मुखिया ने नाराजगी भी जतायी है. पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी के घर के सामने स्थित पानी टंकी से भी पानी का रिसाव हो रहा है.

ब्लॉक प्रमुख ने लिया अनियमितताओं का जायजा:नल जल योजना में अनियमितता का जायजा प्रखंड प्रमुख आशा राज ने लिया. गुरुवार को बिहारो पहुंचकर उन्होंने भुइयांटोला और सलैयाटांड़ में नल जल योजना के निर्माण में अनियमितता पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि नल जल योजना के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है. संबंधित अधिकारी भी इस अनियमितता को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और संवेदक के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details