झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में लूटा गया सरसों तेल लदा ट्रक बरामद, पंजाब का पप्पू है मास्टरमाइंड

गिरिडीह पुलिस ने नेशनल हाइवे में लूट करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है (Truck Robbery Gang Busted). पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यों को पकड़ा है. साथ ही लूटा गया सरसों तेल लदा ट्रक बरामद किया है (Mustard oil laden truck recovered in Giridih). गिरोह का मास्टरमाइंड पंजाब का रहने वाला है.

Truck Robbery Gang Busted
Truck Robbery Gang Busted

By

Published : Oct 22, 2022, 10:28 PM IST

गिरिडीह: हाइवे पर कीमती माल लदे ट्रक का गायब करनेवाले एक इंटरस्टेट गिरोह का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है (Truck Robbery Gang Busted). पुलिस ने इस गिरोह द्वारा लूटा गया सरसों तेल लदा ट्रक बरामद किया है (Mustard oil laden truck recovered in Giridih). साथ ही पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड पंजाब के लुधियाना जिला के खेडी का रहने वाला कमलजीत सिंह खंडेलवाल उर्फ पप्पू सिंह उर्फ पप्पू सरदार शामिल है. फिलहाल पप्पू सरदार पश्चिम बंगाल, हावड़ा में रह रहा था.

इसे भी पढ़ें:चिड़िया मारने वाली गन से डरा कर लूटते थे बाइक, गिरोह में शामिल दो युवक गिरफ्तार

पप्पू के अलावा हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के तियुज निवासी इंद्रजीत सिंह, चौपारण के राजेश राम, रामगढ़ के मेन रोड कुज्जू निवासी असद खान, बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुरगीडीह निवासी अमित कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल के थाना एयर पोर्ट बाकरा ओल्ड नॉर्थ दमदम निवासी लखबिंदर सिंह उर्फ साबी सिंह, बिहार के सिवान निवासी प्रदीप कुमार साव शामिल हैं.

संजय राणा, डीएसपी

ऐसे मिली सफलता: इस सफलता की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने दी. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि बगोदर थाना के जीटी रोड में महुरी बायपास पर अज्ञात अपराधी कोई ट्रक लूट कर भाग गये. इस सूचना पर कांड अंकित किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चार टीम का गठन किया गया. एक टीम बगोदर से धनबाद की ओर, दूसरी टीम बगोदर से बरही की ओर, तीसरी टीम बगोदर से हजारीबाग की ओर और चौथी टीम बगोदर से सरिया की ओर निकली. इसी दौरान बगोदर से धनबाद की ओर जाने वाली टीम की ओर से रास्ते में बगोदर थाना के गोपालडीह चढ़ान के पास लूटे गये ट्रक को और उसके आगे आगे कार संख्या W8062-3652 को जाते देखा. इसके बाद छापेमारी दल ने कार और ट्रक को ओवरटेक कर लूटे गये सरसों तेल लदे ट्रक UP791-5011 को बरामद किया और लूटे हुए ट्रक और रेकी कर रहे कार से छः अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस लूट कांड के मुख्य सरगना कमलजीत सिंह खंडेलवाल उर्फ पप्पू सिंह के स्वीकारोक्ति बयान पर इस लूट कांड में प्रयुक्त ट्रक सं JH09AX-7393 और उसके केबीन से प्रयुक्त तीन धारदार चाकू को बरामद किया गया.

चालक खलासी को पिला दी गई थी नशे की दवा: डीएसपी ने बताया घटना को अंजाम देने के लिए ट्रक के चालक और खलासी को नशे की दवा पिला दी गई थी. बेहोश होने के बाद दोनों को जंगल में फेंक दिया गया था. डीएसपी ने बताया कि घटना के संज्ञान में आने के महज 5-6 घंटा में ही इसका उद्भेदन कर लिया गया.

कई वर्षों से सक्रिय है गिरोह:डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा लगातार कई वर्षों से जीटी रोड, बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस गिरोह का पकड़ाना गिरिडीह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है. इस गिरोह द्वारा लूट कांड को अंजाम दिया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई कांड अंकित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details