झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder of Woman in Giridih: बैंक से पैसा निकाल कर निकली महिला का मोबाइल हो गया बंद, दूसरे दिन मिली लाश - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में एक महिला की हत्या कर दी गई है. हत्या बेरहमी से हुई है. घटना तिसरी थाना इलाके की है. घटना के बाद मृतका के पति पर मायकेवालों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder of Woman in Giridih
Murder of Woman in Giridih

By

Published : Feb 14, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 10:57 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. महिला का शव तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा पुलिया के नीचे मिला है. मृतका की पहचान गावां थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के निवासी लखन महथा की 25 वर्षीय पुत्री रिंकी देवी के रूप में की गई है. रिंकी के चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है. मृतका का ससुराल हीरोडीह थाना इलाके के टीकोडीह गांव था. घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी व गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मंगलवार को घंघरीकुरा पुलिया की तरफ एक चरवाहा गया यह उसने ही शव को देखा जिसके बाद इलाके में शोर मच गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःFire in Giridih: गिरिडीह में स्कूल के पीछे जंगल में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद आया काबू में

मृतका के पति पर हत्या का आरोपःइस घटना को लेकर रिंकी देवी के पिता लखन महथा ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद व मृतका के पति हेमराज पासी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. लखन के मुताबिक 2017 में उसने अपनी बेटी रिंकी की शादी टीकोडीह गांव निवासी हेमराज पासी के साथ की थी. शादी के बाद 2-3 सालों तक दोनों का पारिवारिक जीवन ठीक से व्यतीत हो रहा था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. किन्तु इधर एक-दो सालों से हेमराज पासी नगद पैसा और बाइक की मांग करने लगे. नही देने पर पत्नी रिंकी के साथ मारपीट करने लगे. इसे लेकर कुछ दिनों पूर्व सामाजिक बैठक भी हुई, जिसमें हेमराज ने आगे से प्रताड़ित नहीं करने का भरोसा दिया था.

पांच दिनों पूर्व आयी थी मायकेःइस पंचायत के बाद भी प्रताड़ना का दौर चलता रहा तो पांच दिनों पूर्व रिंकी अपने मायके चिहुंटिया आई थी. लखन के मुताबिक 13 फरवरी पति हेमराज ने रिंकी को फोन कर कहा कि तुम्हारे खाते में 5 हजार रुपया डाले हैं बैंक जाकर पैसे की निकासी करके पटना शोरूम के पास एक व्यक्ति होगा उसे लोन का पैसा दे देना. पति के कहने पर रिंकी देवी चिहुंटिया से गावां आई और बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर बाहर आ गई. इसके बाद रिंकी का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा और रिंकी लापता हो गई. देर शाम तक रिंकी देवी के घर नही लौटने के बाद परिजन उन्हें खोजने लगे, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. लखन ने बताया कि सोमवार की रात में उसने गावां थाना जाकर पुत्री रिंकी देवी के लापता होने की शिकायत की थी. मंगलवार को वे अन्य लोग के साथ रिंकी की खोज में उनका ससुराल जाने लगे. तभी घंघरीकुरा पुलिया के नीचे किसी महिला का शव मिलने की खबर मिली. इसके बाद जाकर देखा तो पाया कि शव रिंकी का है.

पूर्व विधायक ने कहा जल्द गिरफ्तार हो हत्यारेःपूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि यह रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना है. ऐसी निर्मम हत्या की गई है जिससे प्रतीत होता है कि इस घटना को अंजाम देने में एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल होंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि इन दिनों हत्या की घटना काफी बढ़ गई है, लेकिन हत्या जैसे वारदात को रोकने में सरकार और पुलिस नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित मृतका के बच्चों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details