गिरिडीह: एक महिला की हत्या कर शव को बंद पड़े माइका खदान में डाल देने का मामला सामने आया है. इस कांड में दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में तिसरी के कर्माटांड निवासी जागेश्वर राय व चरकी निवासी राजकिशोर राय शामिल हैं. गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कार्यवाई शुरू कर दी हैं.
गला दबाकर महिला की हत्या, माइका खदान में डाला शव, 13 दिनों से थी लापता
गिरिडीह में एक महिला की हत्या कर शव को बंद खदान में डाल दिया गया. घटना के 13 दिन बाद हत्या का खुलासा हुआ है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें-कुएं में मिला 8 माह के मासूम का शव, रात से ही था लापता, हत्या की आशंका
क्या हैं मामला:बताया जाता हैं कि पिछले 02 जून से ही लोकाय नारायणपुर थाना इलाके के दनोखुता गांव की 45 वर्षीय महिला रीना देवी लापता थी. 15 जून को इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की. परिजनों ने अपहरण का शक जाहिर किया और कर्माटांड निवासी पूना राय, पूना राय का बेटा, भतीजा और दामाद पर आरोप लगाया. मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन की.
गिरफ्तार होते ही उगला राज: इस मामले में पूना राय का भतीजा जागेश्वर राय व दामाद राजकिशोर राय को पकड़ा गया. दोनों से थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों ने पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गए और बताया कि पूना राय तथा महिला के बीच दोस्ती थी जिसे घरवाले पसंद नहीं करते थे. ऐसे में उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया गया. 2 जून को जब महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रही थी तो दोनों गिरफ्तार युवकों ने पूना के पुत्र लूटन के साथ उसे रास्ते में ही पकड़ लिया. इसी दिन शाम चार बजे गला दबाकर हत्या कर दी. रात में शव को तिसरी थाना इलाके के बरेपत स्थित बंद पड़े माइका खदान में डाल दिया.