गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमाडीह गांव में अज्ञात अपराधियों ने महिला वार्ड सदस्य की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिरनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी. वहीं, हत्या में शामिल संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
गिरिडीह: बिरनी में महिला वार्ड सदस्य की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह में अपराधिक मामले
गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में महिला वार्ड सदस्य की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
महिला वार्ड सदस्य की हत्या
बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमाडीह गांव में महिला वार्ड सदस्य कुंजियां देवी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है. इधर महिला वार्ड सदस्य की हत्या से पंचायत प्रतिनिधियों में रोष है. इस संबंध में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया देवनाथ राणा ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि महिला वार्ड सदस्य की हत्या होना आपराधिक तत्व के लोगों का मनोबल बढ़े होने का परिणाम है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.