गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र स्थित तारा में संपत्ति को लेकर हुए घरेलू विवाद में एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Giridih) कर दी गई है. घटना को मृतक के सगे भाइयों और घरवालों ने ही अंजाम दिया है. मृतक का नाम लालजीत साव था. घटना को लेकर मृतक के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी फरार
बेरहमी से कत्ल
मृतक के पुत्र का कहना है कि बुधवार की देर रात को जब उसके पिता लालजीत साव शौच कर लौट रहे थे. उसी वक्त दर्जनभर से अधिक लोगों ने तलवार, टांगा, भाला, रड, चाकू आदि से उसके पिता पर हमला कर दिया. काफी बेरहमी से उसके पिता को पीटा गया. धारदार हथियार से पैर काट दिए गए. शोर सुनकर जब सभी जुटे तो आरोपी फरार हो गए. इसके बाद घायल पिता को लेकर घर के सभी सदस्य जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. यहां चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: पगडंडी पर मिली बच्चे की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने की त्वरित कार्यवाई
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी दलबल के साथ गांव पहुंचे. मामले की जांच करते हुए त्रिभुवन साव, यशवंत साव, मनोज साव, गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि काफी बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में घटना के प्रमुख आरोपियों में से मृतक के तीनों भाई और एक भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को जेल भेजा जाएगा.