झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग विवाद के बीच लड़की के भाई की संदिग्ध मौत, कथित प्रेमी पर लगा हत्या का आरोप - पचम्बा थाना

गिरिडीह में एक युवक की मौत फांसी के फंदे से हो गई. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग के विवाद को कारण बताया जा रहा है. मृतक लड़की का भाई है और परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

Murder in love affair in Giridih
Murder in love affair in Giridih

By

Published : Jun 4, 2022, 8:43 PM IST

गिरिडीह: प्रेम प्रसंग के विवाद के बीच लड़की के भाई की संदिग्ध परिस्थिति मौत में हो गई. मृतक का नाम मोनू ठाकुर हैं और उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला है. मृतक पचम्बा थाना इलाके के माथाडीह का निवासी था. घटना को लेकर मृतक मोनू ठाकुर के पिता गणपत का कहना है कि उनकी बेटी का प्रेम सम्बन्ध कृष्णा ठाकुर से चल रहा था. इसे लेकर के शनिवार को गांव में पंचायत होना था. इस बीच कृष्णा ठाकुर और उनके बेटे मोनू के बीच इसी बात को लेकर मारपीट हो गई.

ये भी पढ़ें-धनबाद में मर्डर: प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीटकर हत्या, डीजे बजाकर वारदात को दिया अंजाम

मारपीट को शांत करने के बाद घर के सभी सदस्य मामले माथाडीह गांव के दूसरे घर पर खाना खाने चले गए. जबकि मोनू घर पर अकेला था. इसी अकेलेपन का फायदा उठाकर कृष्णा ने अपने अन्य परिजनों के साथ घर के अंदर पहुंचा और मोनू के साथ मारपीट के फंदे से लटका दिया.

पुलिस के कब्जे में आरोपी:दूसरी तरफ मोनू को फंदे पर झूलता देख घरवाले उसे अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत करार दिया गया. इस दौरान आरोपी युवक को लोगों ने अपने कब्जे में लिया. मामले की सूचना मिलते ही पचम्बा पुलिस पहुंची और आरोपी कृष्णा को गिरफ्त में लिया. इस दौरान कृष्णा खुद को बेगुनाह बता रहा था. कृष्णा का कहना है कि मोनू को उसने नहीं मारा. इन सबों के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है. तिसरी थाना प्रभारी सौरभ राज का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही हैं. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.



हत्याकांड में तीन गिरफ्तार:इधर, तिसरी थाना पुलिस ने 14 वर्ष पूर्व हुए हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 14 वर्ष पहले जमीन विवाद में हत्या हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details