गिरिडीह: शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुणायतन के प्रणेता मुनि प्रमाण सागर महाराज और मुनि आरह सागर महाराज का मंगल प्रवेश हुआ. सात सालों तक विभिन्न प्रांतों में धर्म का प्रचार प्रसार के बाद मुनि प्रमाण सागर का मधुबन में प्रवेश हुआ है. राज्य सरकार की ओर से घोषित राजकीय अतिथि प्रमाण का रविवार को गाजे बाजे के साथ प्रवेश हुआ. मंगल प्रवेश के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन 363 लोगों ने ली वैक्सीन, 8 पंचायत में किया गया था आयोजित
महाराज के प्रवचन का लोगों ने उठाया लाभ