गिरिडीहः मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (Mukhyamantri Amantran Football Tournament Giridih )में जिला स्तर पर बेंगाबाद की टीम ने फाइनल मुकाबले में बाजी मार ली है. गिरीडीह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में बेंगाबाद की टीम ने गांडेय की टीम को एक गोल से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया.
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में बेंगाबाद की टीम बनी विजेता, अब जोनल स्तरीय प्रतियोगिता खेलेगी टीम - Giridih Stadium
गिरिडीह में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (Mukhyamantri Amantran Football Tournament Giridih )के फाइनल मैच में बेंगाबाद की टीम ने गांडेय की टीम को एक गोल से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है.
विजेता और उप विजेता टीम को किया गया पुरस्कृतः प्रतियोगिता के समापन के बाद प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको ने संयुक्त रूप से विजेता (Bengabad Football Team)और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. अब फाइनल मुकाबले में विजेता बनी टीम और उप विजेता टीम धनबाद में आयोजित जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
सेमीफाइनल में बेंगाबाद की टीम ने डुमरी को हराया थाः फाइनल मुकाबले के पहले सेमीफाइनल में बेंगाबाद की टीम ने डुमरी को 2-0 से पराजित किया था. वहीं गांडेय की टीम ने गिरीडीह को हरा कर फाइनल में जगह बनायी थी. जिसके बाद फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में बेंगाबाद की टीम ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. इस दौरान मैदान में स्कूली बच्चे और खेल प्रेमियों की भीड़ नजर आई.
पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई कीः प्रतियोगिता के समापन के बाद पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की और जोनल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लौटने की शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के समापन के बाद जिला खेल पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की. वहीं जीत के बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया.