झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव नहीं होने पर मुखियाओं ने खड़े किए सवाल, समय पर चुनाव क्यों नहीं

पंचायत चुनाव नहीं होने पर मुखिया ने सवाल खड़ा किया है. कोरोना काल में जब बिहार में विधानसभा हो सकता है, झारखंड में दो उपचुनाव हो सकते हैं, तब पंचायत चुनाव क्यों नहीं हो सकता है. मुखियाओं ने समय पर पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की है.

By

Published : Nov 12, 2020, 3:50 AM IST

mukhiya sangh demanded to conduct panchayat elections in giridih
मुखिया संघ

बगोदर, गिरिडिह: बगोदर प्रखंड के बगोदर पश्चिमी पंचायत सचिवालय में बुधवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. जिसमें उपस्थित मुखियाओं ने पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही सरकार से समय पर पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की गई.

देखें पूरी खबर

मुखियाओं ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकता है, झारखंड में भी विधानसभा के लिए दो उपचुनाव हो सकते हैं, तब पंचायत चुनाव क्यों नहीं हो सकता है. मुखियाओं ने मांग करते हुए कहा है कि चुनाव नहीं होने तक उनकी पावर को यथावत रखा जाए. सरकार पंचायत चुनाव समय पर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा जब तक चुनाव नहीं होता तब तक मुखिया को पद की जिम्मेवारी देना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें- मनरेगा में फर्जी निकासी की शिकायत, बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक को किया शो-कॉज

इसके अलावा बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों को भी साझा किया. पेंशन योजना के लिए 6 लाभुकों का चयन करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जबकि पंचायत में 1सौ से भी अधिक पेंशन के लिए योग्य लोग हैं. मुखियाओं ने 60 साल से ऊपर के तमाम योग्य लोगों को पेंशन देने एवं सभी विधवाओं को पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है. पेंशन योजना के लाभुकों का चयन की जिम्मेवारी मुखियाओं को दिए जाने की मांग की गई है. बैठक में संघ के अध्यक्ष महेश कुमार, डॉ शशि कुमार, संतोष रजक, जिबाधन मंडल, लालजीत मरांडी, लक्ष्मण महतो, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details